IPL 2020: हर टीम का एक महंगा खिलाड़ी जिसे रिलीज कर देना चाहिए

कुछ खिलाड़ी अपनी कीमत को सही साबित करने में नाकाम रहे हैं
कुछ खिलाड़ी अपनी कीमत को सही साबित करने में नाकाम रहे हैं

आरसीबी: अक्षदीप नाथ

अक्षदीप नाथ
अक्षदीप नाथ

पिछले साल की नीलामी में आरसीबी का विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षदीप नाथ पर 3.6 करोड़ की बोली लगाना हैरानी भरा फैसला था। इसके बाद आरसीबी ने उनको पवन नेगी और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों से पहले काफी मौके भी दिए। हालांकि आरसीबी का यह प्रयोग स्पष्ट रूप से विफल रहा। अक्षदीप ने 12.20 के खराब औसत और 107.68 के स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में सिर्फ 61 रन बनाए। वह कभी भी लय में नहीं दिखे और आरसीबी को उनको रिलीज करके कोई अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज तलाशना चाहिये।

सनराइजर्स हैदराबाद: मार्टिन गप्टिल

मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल

मार्टिंन गप्टिल ने पिछले सीजन में 3 मैचों में अच्छी स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए थे। इस बार बेयरस्टो और वॉर्नर दोनों पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे, ऐसे में बैकअप ओपनर की ज्यादा जरूरत नहीं होने वाली। जरूरत पड़ने पर ऋद्धिमान साहा भी सलामी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में कीमत से ज्यादा एक विदेशी खिलाड़ी की जगह बनाने के लिए टीम को मार्टिन गप्टिल को रिलीज कर देना चाहिए।

Quick Links