आईपीएल 2020 धीरे-धीरे अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। आईपीएल टीमों के बीच प्लेऑफ़ में जाने की दौड़ चल रही है और दर्शकों को प्लेऑफ़ और फाइनल मैच के कार्यक्रम का इंतजार था। इन्तजार खत्म हो गया है और आईपीएल प्लेऑफ़ के अलावा फाइनल मैच का कार्यक्रम भी घोषित किया जा चुका है। प्लेऑफ़ मुकाबले 5 नवम्बर से शुरू होंगे।
5 नवम्बर को दुबई में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद 6 नवम्बर को एलिमिनेटर मुकाबला 6 नवम्बर को खेला जाएगा। यह मुकाबला अबुधाबी में होगा। दूसरा क्वालीफायर मैच भी अबुधाबी में होगा और यह 8 नवम्बर को खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला 10 नवम्बर को दुबई में खेला जाएगा।
आईपीएल महिला टी20 चैलेंज का कार्यक्रम
आईपीएल में महिला टी20 चैलेंज में पहला मैच 4 नवम्बर को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 5 नवम्बर को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच होगा। ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच 7 नवम्बर को तीसरा मैच होगा। फाइनल मुकाबला 9 नवम्बर को खेला जाएगा। इन सभी मैचों के लिए वेन्यू शारजाह होगा।
आईपीएल में फ़िलहाल लीग मुकाबले चल रहे हैं और टीमें प्लेऑफ़ में जाने के लिए मशक्कत कर रही है। हर टीम का पहला लक्ष्य यही है कि पहले प्लेऑफ़ तक का सफर तय किया जाए और बाद में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। कई टीमें इस साल अब तक जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट का नजारा पेश किया है। तीनों टीमें प्लेऑफ़ में जाने की हकदार भी हैं। मुंबई इंडियंस की टीम डिफेंडिंग चैम्पियन है। मुंबई ने उस हिसाब से ही अब तक अपना प्रदर्शन किया है। हर टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने धाकड़ खेल दिखाया है। देखना होगा कि इस बार किन टीमों के बीच आईपीएल फाइनल खेला जाएगा।