दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच आईपीएल मुकाबले के बाद इस सीजन अंतिम 4 में जाने वाली 2 और टीमों के नाम पता चल गए हैं। दिल्ली की टीम ने इस जीत के साथ ना केवल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया बल्कि वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इसका मतलब ये हुआ कि उन्हें फाइनल में जाने के लिए एक और अतिरिक्त मैच मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। लगातार 4 मुकाबले हारने के बावजूद आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। हालांकि अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.3 ओवर में ये मुकाबला जीत लेती तो फिर आरसीबी का नेट रन रेट केकेआर से खराब हो जाता और फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाते।
14 मुकाबलों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेट रन रेट - 0.172 है और कोलकाता नाइट राइडर्स का नेट रन रेट -0.214 है। अब सबकी निगाहें मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले पर टिक गई हैं।
मुंबई इंडियंस से जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जा सकती है
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में जाने का समीकरण बिल्कुल सीधा है। उनके अभी 12 प्वॉइंट हैं लेकिन नेट रन रेट बाकी टीमों से काफी बढ़िया है। ऐसे में अगर वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला जीतते हैं तो फिर सीधा प्लेऑफ में चले जाएंगे। उन्हें बस किसी तरह ये मैच जीतने की जरुरत है। सनराइजर्स के जीतने की स्थिति में आरसीबी चौथे पायदान पर आ जाएगी और सनराइजर्स तीसरे स्थान पर रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ केकेआर चाहेगी कि सनराइजर्स हैदराबाद ये मुकाबला हार जाए। केकेआर के इस वक्त 14 अंक हैं और वो अपने सभी मुकाबले खेल चुके हैं। ऐसे में अगर सनराइजर्स की टीम मुंबई के खिलाफ हारती है तो फिर केकेआर 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसी वजह से इस आईपीएल सीजन का आखिरी लीग मुकाबला भी काफी अहम हो गया है।
आपको बता दें कि क्वालीफायर 1 मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। वहीं एलिमिनिटेर मुकाबला आरसीबी और केकेआर और हैदराबाद में से किसी एक टीम के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई में होगा।
ये भी पढ़ें: हार के बावजूद आरसीबी के प्लेऑफ में जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं