आईपीएल 2020 (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अभी तक चेन्नई की टीम सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत पाई है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। इस खराब प्रदर्शन के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सभी फैंस को अहम संदेश दिया है।
रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए एक बहुत ही खास संदेश सभी सीएसके फैंस को दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस संदेश को पोस्ट किया। जडेजा ने लिखा " हम जीत सकते हैं, हमें जीतना चाहिए और हम जीतेंगे।"
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपने कैंपेन की शुरुआत तो शानदार तरीके से की थी लेकिन इस समय स्थिति ये है कि वो प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं। सीजन की शुरुआत से पहले शायद किसी ने सोचा भी नहीं था कि आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का ये हाल होगा।
ये भी पढ़ें: मेरे हिसाब से ज्यादातर लोग इस बात में विश्वास ही नहीं रखते हैं कि आरसीबी टाइटल जीत सकती है - विराट कोहली
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ में जाना मुश्किल
चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 10 में से मात्र 3 ही मुकाबले जीते हैं और 7 में हार का सामना करना पड़ा है। एक तरह से उनके लिए अब प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं लेकिन ये आईपीएल है और इसमें कुछ भी हो सकता है। अगर वो अपने बचे हुए चारों मैच जीत लें तो उनके 14 प्वॉइंट हो जाएंगे और आईपीएल इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है कि 14 प्वॉइंट लेकर भी टीमों ने अंतिम 4 में जगह बनाई है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लगातार कई झटके भी लगे हैं। आईपीएल की शुरुआत से पहले ही उनके दो दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं अब एक और प्रमुख ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। ब्रावो का परफॉर्मेंस इस सीजन अच्छा भी नहीं रहा।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिए चोटिल ड्वेन ब्रावो की जगह रोमारियो शेफर्ड को शामिल किया गया