आईपीएल 2020 - आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच हो सकता है इस सीजन का पहला मुकाबला

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

आईपीएल 2020 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस सीजन का पहला मैच अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच हो सकता है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच उद्घाटन मुकाबला होने वाला था लेकिन सीएसके कैंप में निकले कोरोना मामलों की वजह से इसमें बदलाव हो सकता है। आमतौर पर पिछले सीजन की चैंपियन और रनर अप के बीच आईपीएल का उद्घाटन मैच होता है लेकिन इस सीजन हमें इसमें बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई इस बार का उद्घाटन मैच अब आरसीबी और मुंबई के बीच कराने का सोच रही है। इस डेवलपमेंट से जुड़े लोगों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

आईपीए का पहला मैच आरसीबी और मुंबई के बीच हो सकता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि उद्घाटन मुकाबले में स्टार प्लेयर्स की मैदान में जरुरत होती है। अगर एम एस धोनी की टीम नहीं खेल पा रही है तो फिर विराट कोहली की टीम होनी चाहिए।

आईपीएल आयोजन को लेकर लगातार मुश्किलों का दौर जारी

आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन को लेकर लगातार मुश्किलें जारी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक और बड़ा झटका आईपीएल को लगा है। खबरों के मुताबिक आईपीएल के ब्राडकास्ट टीम का एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। 31 अगस्त को स्टार की टीम दुबई के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सभी सदस्यों को यूएई रवाना होने से रोक दिया गया है। अब बाकी बचे हुए लोग एक हफ्ते के बाद दुबई जाएंगे।

वहीं इससे पहले दो प्लेयर्स समेत चेन्नई सुपर किंग्स के कई सदस्यों को कोरोना हुआ था। इसकी वजह से सीएसके की टीम का क्वांरटीन पीरियड और बढ़ा दिया गया है। वहीं उनको एक और बड़ा झटका तब लगा जब स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में सीएसके की टीम सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। इसी वजह से वो इस सीजन का उद्घाटन मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन सबसे बाहर आने के लिए उन्हें टाइम की जरुरत है।

ये भी पढ़ें: आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह एडम जैम्पा को टीम में किया शामिल

Quick Links