IPL 2020 - आरसीबी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के लिए बदलाव करने की जरुरत

Nitesh
आरसीबी टीम
आरसीबी टीम

आईपीएल के 13वें सीजन का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आरसीबी की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में एक मैच जीत चुकी है और एक मुकाबला हार चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को भी एक मैच में जीत और एक में हार मिली है।

आरसीबी टीम की अगर बात करें तो पिछले मुकाबले में उनके लिए गेंदबाजी सबसे बड़ी समस्या साबित हुई थी। एक बार फिर से आरसीबी की वही पुरानी कमजोरी सामने आ गई है। दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी की गेंदबाजी एक बार फिर से काफी कमजोर है और इसीलिए उन्हें अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर दिया बयान

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए कहा कि अगर हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता था लेकिन पंजाब के खिलाफ वो बुरी तरह हार गए। उन्होंने कैच ड्रॉप किए, उनकी गेंदबाजी काफी साधारण रही और बैटिंग भी खराब रही।

एबी डीविलियर्स करें आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि उम्मीद है कि आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में मोईन अली को खेलने का मौका मिलेगा और एबी डीविलियर्स गेंदबाजी करते वक्त नजर आएंगे।

उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से इस मैच में आरसीबी टीम मैनेजमेंट एबी डीविलियर्स से विकेटकीपिंग कराएगी और जोश फिलिप की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी। इसके अलावा डेल स्टेन को भी रेस्ट देकर इसुरु उदाना को खिलाना चाहिए और उमेश यादव की जगह मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। आपकी गेंदबाजी काफी कमजोर है, इसीलिए आपको इतने बदलावों की जरुरत है।"

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इसुरु उदाना, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी के ऊपर आखिरी 6 ओवरों में गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी।

उन्होंने कहा " गेंदबाजी में आपको 2-2 ओवर चहल, सैनी और इसुरु उदाना के बचाकर रखने होंगे ताकि आखिरी 6 ओवरों में वो गेंदबाजी कर सकें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर मुश्किलों में आ जाएंगे।"

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने किंग्स इलेवन पंजाब की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया

Quick Links

Edited by Nitesh