IPL 2020 - क्रिस मॉरिस के आने से आरसीबी की टीम और मजबूत हो गई है - वाशिंगटन सुंदर

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को इस आईपीएल सीजन अपना पहला मुकाबला खेलने को मिला। केकेआर के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी भी की। क्रिस मॉरिस ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने मॉरिस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि क्रिस मॉरिस के आ जाने से आरसीबी टीम और मजबूत हो गई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में क्रिस मॉरिस को लेकर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम का बैलेंस अब काफी बढ़िया लग रहा है।

वाशिंगटन सुंदर ने कहा " क्रिस मॉरिस के आ जाने से टीम का बैलेंस काफी बढ़िया हो गया है। उन्होंने जो अपने आखिरी दो मुकाबले खेले हैं उसमें टीम को जीत दिलाई है। उम्मीद है कि आरसीबी के लिए वो आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहेंगे।"

ये भी पढ़ें: सुनील नारेन अब वैसे गेंदबाज नहीं रहे हैं जैसा पहले हुआ करते थे - केविन पीटरसन

वाशिंगटन सुंदर ने 6 गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति के बारे में बताया

वाशिंगटन सुंदर ने शारजाह के मैदान में 6 गेंदबाजों के साथ उतरने के पीछे की रणनीति भी बताई। उन्होंने कहा कि ये प्लान केकेआर के खिलाफ सही साबित हुआ और इतनी बड़ी जीत इसका उदाहरण है।

वाशिंगटन सुंदर ने कहा " हमने इसीलिए 6 गेंदबाजों के साथ इस मैदान में उतरने का फैसला किया था और उसका असर रिजल्ट पर भी दिख रहा है। केकेआर जैसी टीम के खिलाफ 85 रनों की बड़ी जीत से टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाता है।"

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक और शानदार जीत हासिल की। आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 82 रनों से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 194/2 का स्कोर बनाया। एबी डीविलियर्स ने 33 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही आरसीबी अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है।

ये भी पढ़ें: "इस साल के आखिर तक सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का हिस्सा होंगे"

Quick Links