आईपीएल 2020 में आज हेबल हेडर है और दोपहर को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और 10 में से 7 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्हें अभी तक 11 में से 3 ही मुकाबलों में जीत मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुका है और ऐसे में ये मुकाबला उनके सम्मान की लड़ाई भर है। वहीं आरसीबी इस मुकाबले को जीतकर यहीं पर प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
RCB vs CSK हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
![Photo Credit - IPL](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/10/4c09c-16036071183818-800.jpg 1920w)
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सीएसके का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2. भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए मुकाबले में आरसीबी ने 3 में से 2 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीते थे। वहीं इस सीजन भी आरसीबी एक बार सीएसके को हरा चुकी है।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान एम एस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 705 रन बनाए हैं।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनके कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 837 रन बनाए हैं।
5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ दिग्गज स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 12 विकेट लिए हैं।
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 11 विकेट चटकाए हैं।