IPL 2020, RCB vs DC - मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI 

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 19वें मैच में 5 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना दुबई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ होगा। दोनों ही टीमों के लिए सीजन की शुरुआत काफी शानदार रही है और फिलहाल दोनों टीमें चार में से तीन-तीन मैच जीतकर 6-6 अंकों के साथ टॉप पर है।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में किंग्स XI पंजाब को सुपर ओवर में हराने के बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को आसानी से हराया था। तीसरे मैच में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें किंग्स XI पंजाब ने बुरी तरह हराया। इसके बाद आरसीबी ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर और राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराया।

हालाँकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई हैं और इस वजह से टीम में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेगा। वैसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम शिमरोन हेटमायर की जगह एलेक्स कैरी और आरसीबी की टीम एडम ज़म्पा की जगह मोईन अली को मौका दे सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

Royal Challengers Bangalore: विराट कोहली (कप्तान), आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, एडम ज़म्पा/मोईन अली और युजवेंद्र चहल

Delhi Capitals: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर/एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा और एनरिक नार्टजे

IPL 2020, RCB vs DC, मैच डिटेल्स

तारीख: 5 अक्टूबर, 2020

समय: शाम 7:30 बजे

स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

मौसम की जानकारी: मैच के दौरान शाम को हवा के साथ नमी भी नजर आएगी। तापमान अधिकतम 37 डिग्री रहेगा, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में ज्यादा है।

पिच रिपोर्ट: दुबई में अभी तक आईपीएल 2020 में अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ही जीत हासिल की है। यहाँ इस सीजन में 3 अक्टूबर तक सात मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मैच टाई भी हुए और उनका फैसला सुपर ओवर में हुआ। पिछले मैचों के रिकॉर्ड को देखते हुए पिच के ज्यादा बदलने की उम्मीद नहीं है और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना फिर से सही हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 175-180 के स्कोर तक पहुंचने की कोशिश करेगी जो मैच जीतने के लिए काफी हो सकता है।

IPL 2020, RCB vs DC (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications