आईपीएल 2020 के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सभी टीमें अपनी - अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी जबरदस्त तरीके से प्रैक्टिस कर रही है। इसी प्रैक्टिस के दौरान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक जबरदस्त शॉट खेला। ऋषभ पंत ने ये शॉट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गेंद पर लगाया।दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में ऋषभ पंत दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गेंद पर "रिवर्स स्कूप" शॉट लगाते दिख रहे हैं। जैसे ही इशांत ने गेंद डाला पंत ने उसे स्कूप शॉट के जरिेए बाउंड्री के बाहर भेज दिया। आप भी देखिए ये वीडियो।📘 𝘞𝘩𝘢𝘵 𝘵𝘰 𝘌𝘹𝘱𝘦𝘤𝘵 𝘸𝘩𝘦𝘯 𝘙𝘪𝘴𝘩𝘢𝘣𝘩'𝘴 𝘉𝘢𝘵𝘵𝘪𝘯𝘨 ➡️ Chapter 1️⃣#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @RishabhPant17 pic.twitter.com/3HM14vslKl— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 15, 2020प्रैक्टिस के दौरान अच्छी लय में दिख रहे हैं ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार फेवरिट मानी जा रही है। इस टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं अगर दिल्ली को आईपीएल चैंपियन बनने का सपना पूरा करना है तो फिर ऋषभ पंत का फॉर्म में रहना जरुरी होगा। पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं, ऐसे में उनकी भूमिका काफी अहम हो जाती है। प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत के शॉट्स को देखकर टीम मैनेजमेंट जरुर खुश हो रही होगी। वो प्रैक्टिस के दौरान लंबे - लंबे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। इससे पता चलता है कि वो बेहतरीन लय में हैं।Rishabh Pant FC, here's a little something for you 💙🙌🏻#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @RishabhPant17 pic.twitter.com/0r7FwKtXOe— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 15, 2020आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पिछले सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया था और वो प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहे थे। इसके अलावा अपना पहला नॉकआउट मुकाबला भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता था। कई सीजन के बाद दिल्ली की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ तक पहुंची थी और इस सीजन भी वो उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे और खिताब जीतना चाहेंगे।ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स के इस आईपीएल सीजन खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रियाश्रेयस अय्यर ने बयान दिया है कि वो इस सीजन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर ने कहा कि इस सीजन ट्रॉफी जीतना तो उनका लक्ष्य है ही लेकिन साथ ही में वो लीग चरण के सभी 14 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बनाना चाहते हैं। ये रिकॉर्ड ऐसा है जो आईपीएल में आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई है।