आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से कई मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में भी नहीं चुना गया था। वहीं रोहित शर्मा ने खुद अपनी चोट को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि वो अपनी इंजरी से रिकवर हो चुके हैं और अब प्लेऑफ के मुकाबलों में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,
मैदान पर वापस आकर मुझे काफी अच्छा लगा, क्योंकि काफी समय से मैं नहीं खेल रहा था। मैं कुछ और मुकाबले खेलना चाहता हूं और देखते हैं क्या होता है। मेरी हैमस्ट्रिंग अब सही है।
इस सीजन चार मैचों में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेले थे। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण उन्हें रेस्ट दिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें नेट्स पर खेलते हुए जरुर देखा गया था। वहीं जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उस टीम में उनका नाम नहीं था।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - "विराट कोहली को आरसीबी के लिए ओपनिंग करना चाहिए"
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा था कि रोहित शर्मा की चोट पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं। हालांकि इसके बाद उन्हें मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिश सेशन में बैटिंग करते हुए देखा गया था। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी रोहित शर्मा को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सौरव गांगुली ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा फिट हों। अगर वह फिट रहते हैं तो चयनकर्ता उनकी उपस्थिति के बारे में जरुर विचार करेंगे। अब रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से मुकाबला खेल लिया है और अगर वो आगे फिट रहते हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल और भारतीय खिलाड़ी पीएसएल में खेलें - वसीम अकरम