पूर्व दिग्गज सलामाी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा के पास एक फिनिशर के रूप में भी खेलने की क्षमता है।
गावस्कर के मुताबिक वो आईपीएल में रोहित शर्मा से ओपन कराना चाहेंगे लेकिन अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो फिर उन्हें नंबर 3 पर भेजना सही रहेगा। स्पोर्ट्स तक पर खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि पहले कुछ मैचों में रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाना सही रहेगा। अगर वो वहां पर अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाते हैं तो फिर मैं उन्हें नंबर 3 पर भेजुंगा और सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग करवाउंगा। क्योंकि रोहित शर्मा के पास एक फिनिशर के तौर पर भी खेलने की क्षमता है।
रोहित शर्मा जितनी ज्यादा गेंद खेलेंगे उतने ही ज्यादा खतरनाक साबित होंगे - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस के पास किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या के रूप में दो बेहतरीन फिनिशर हैं, लेकिन रोहित शर्मा जितनी ज्यादा गेंदें खेलेंगे उतने ही खतरनाक बल्लेबाज वो साबित होंगे। इसी वजह से रोहित शर्मा को नंबर 3 से ज्याजा नीचे भेजना सही नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा " आप हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड को भी फिनिशर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो जितनी ज्यादा गेंदें खेलेंगे उतना ही टीम को ज्यादा फायदा होगा।"
गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर उन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।
उन्होंने कहा " आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां पर काफी ज्यादा दबाव प्लेयर्स के ऊपर होता है। अगर सूर्यकुमार यादव दबाव में बेहतरीन खेल दिखाते हैं और मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते हैं तो निश्चित तौर पर चयन समिति को उनके नाम पर विचार करना होगा।"
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी है और इस सीजन वो 5वीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की टीम ने विराट कोहली की टीम को प्रैक्टिस मैच में हराया