मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के फाइनल मुकाबले में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गेंदबाजी करते वक्त ट्रेंट बोल्ट चोटिल हो गए थे। उन्होंने उस मैच के पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए थे लेकिन उसके बाद चोटिल होने की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। अब वो फाइनल मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ट्रेंट बोल्ट नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखे गए। इससे उनके खेलने की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने बोल्ट को लेकर कहा,
ट्रेंट बोल्ट काफी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। आज उनका सेशन है और देखते हैं कि उनकी चोट अब कैसी है। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने बेहतरीन रिकवरी की है। इसलिए उम्मीद है कि वो खेलेंगे।
ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था
इससे पहले रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उनके मुताबिक मुंबई की टीम लकी रही कि ट्रेंट बोल्ट को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड के जरिए हासिल कर लिया। उन्होंने कहा,
इसमें कोई शक ही नहीं है कि वो नई गेंद के बेस्ट बॉलर हैं। वो अपनी जबरदस्त स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं और हम काफी लकी हैं कि उनको दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर लिया था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से किसीको निराश भी नहीं किया है। अगर आप हमारी टीम को देखें तो बैलेंस काफी बढ़िया है और टीम काफी मजबूत लग रही है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोई भी कमजोरी टीम में नजर नहीं आती है।
आपको बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है और नई गेंद से काफी विकेट चटकाए हैं। मुंबई इंडियंस को इस सीजन कई मैचों में उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट निकालकर दिए हैं।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका फ्लॉप होना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा