IPL 2020 - सौरभ तिवारी ने क्रिकेट के मैदान में अपनी सफलता का श्रेय मुंबई इंडियंस को दिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। आईपीएल के अब तक के 12 सालों के इतिहास में मुंबई इंडियंस ने कई बेहतरीन युवा प्लेयर्स को भी मौका दिया है और इन्हीं में से एक हैं दिग्गज बल्लेबाज सौरभ तिवारी। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि सौरभ तिवारी को आईपीएल के इस सीजन एक भी मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा लेकिन उन्हें शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके भी दिखाया। सौरभ तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय मुंबई इंडियंस टीम को दिया है।

Ad

इस आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सौरभ तिवारी ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 13 गेंद पर 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि ईशान किशन के फिट होने के बाद सौरभ तिवारी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

सौरभ तिवारी ने मुंबई इंडियंस को नंबर एक टीम बताया

सौरभ तिवारी ने मुंबई इंडियंस टीम की काफी तारीफ की और फ्रेंचाइजी में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

मैं 2008 और 2009 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम के साथ था। मुझे केवल 1-2 मुकाबले खेलने का मौका मिला लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझ पर निवेश किया। 2010 में मुझे खेलने का मौका मिला और फिर मेरा बल्ला चल गया और आज भी मैं खेल रहा हूं। 2010 का आईपीएल मेरा ड्रीम सीजन था। हमने उस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुझे इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला और सचिन सर ने मुझे काफी सपोर्ट किया।

सौरभ तिवारी के मुताबिक मुंबई इंडियंस ने उन्हें सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म दिया और उनकी वजह से ही वो इतने बड़े क्रिकेटर बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा,

मुंबई इंडियंस ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया और सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म दिया। इसलिए यहां पर वापसी करके अच्छा लग रहा है। आज मैं एक क्रिकेटर के तौर पर जो भी हूं उनकी वजह से हूं। मुझे मुंबई इंडियंस के लिए खेलना पसंद है क्योंकि वो मेरे लिए काफी गर्व की बात होती है। आईपीएल में 8 टीमें हैं लेकिन मुंबई इंडियंस इन सबमें नंबर वन है। एमआई एक फैमिली की तरह है। मेरा दिल हमेशा इस टीम के साथ रहेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications