दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। इस मुकाबले में शिखर धवन ने जहां ताबड़तोड़ शतक लगाया तो वहीं अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस जीत के बाद शिखर धवन ने अक्षर पटेल की काफी तारीफ की।
शिखर धवन ने कहा कि अक्षर पटेल एक बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी हैं। जब भी गेंदबाजी में उनसे एक बेहतरीन ओवर की डिमांड होती है वो अपना काम बखूबी करते हैं। वो आमतौर पर काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं। टीम में एक क्वालिटी ऑलराउंडर होने से काफी फर्क पड़ता है।
शिखर धवन ने आगे कहा कि सबसे अच्छी बात ये है कि हम बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। हर खिलाड़ी अपना-अपना काम कर रहा है और ये हमारे लिए काफी अच्छा संकेत है। हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और एक पूरी प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं। हम लोग इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि प्रैक्टिस में ज्यादा जोर नहीं लगाया जाए और मैच के लिए पूरी तरफ से फ्रेश रहा जाए।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को इस सीजन का सबसे बड़ा मैच विनर बताया
शारजाह की विकेट स्लो थी - शिखर धवन
धवन ने आगे ये भी कहा कि शारजाह की विकेट थोड़ी स्लो भी थी। जब चेन्नई की टीम बैटिंग कर रही थी तभी हमें इस बारे में पता चल गया था। हमारा प्लान पहले 6 ओवर्स में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का था। दुर्भाग्य से हमारे दो विकेट जल्दी गिर गए थे। हम एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे इसलिए लगातार बाउंड्री लगानी जरुरी थी और हमने ये काम बेहतरीन तरीके से किया।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 179/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शिखर धवन को 101 रनों की धुआंधार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। ये शिखर धवन का आईपीएल में पहला शतक है।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो