दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट की वजह से कम से कम एक हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि खुद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने की है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि चोट के कारण पंत इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। फैंस को लगा कि ऋषभ पंत केवल इस मुकाबले में ही नहीं खेल रहे हैं लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि वो एक हफ्ते के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा "ऋषभ पंत को लेकर अभी हमें कोई आइडिया नहीं है कि वो कब तक उपलब्ध हो पाएंगे। डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें कम से कम एक हफ्ते तक रेस्ट करना होगा और उम्मीद है कि वो जोरदार वापसी करेंगे।"
ऋषभ पंत की जगह एलेक्स कैरी ने संभाला विकेटकीपिंग का जिम्मा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चोटिल ऋषभ पंत की जगह एलेक्स कैरी को शामिल किया गया। कैरी को इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला। कैरी को टीम में शामिल करने की वजह से शिमरोन हेटमायर को टीम से बाहर बैठाना पड़ा और दिल्ली कैपिटल्स को उनकी कमी साफतौर पर खली, क्योंकि टीम आखिर के ओवर्स में ज्यादा तेज गति से रन नहीं बना पाई।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की हार को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम 10-15 रन शॉर्ट रह गए। अगर 170-175 रन बोर्ड पर होते तो स्थिति कुछ अलग हो सकती थी। स्टोइनिस का आउट होने का हमें काफी नुकसान हुआ। वो गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहे थे और उन्हें वो फुटबॉल की तरह नजर आ रही थी। वो एक बड़ी गलती थी जो हमने की और हमें इस पर ध्यान देना होगा। इसके अलावा फील्डिंग में भी हमने कई गलतियां की। कुछ कैच छोड़े और मिसफील्ड भी किए। कुल मिलाकर उन्होंने हमें तीनों ही विभागों में मात दे दी।
ये भी पढ़ें: 3 बदलाव करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम वापसी कर सकती है