दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए कार्रवाई की गई है। उनके ऊपर 12 लाख का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है जो अय्यर के लिए एक बड़ा झटका है।
श्रेयस अय्यर के लिए ये जुर्माना एक दोहरा झटका है। पहले तो उनकी टीम इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आसानी से हरा दिया और इसके बाद कप्तान के ऊपर जुर्माना भी लग गया।
आईपीएल द्वारा जारी एक रिलीज में कहा गया " ये श्रेयस अय्यर के टीम की इस सीजन पहली गलती है। आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मिनिमम ओवर रेट को लेकर उनके ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।"
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी स्लो ओवर रेट के लिए फाइन लग चुका है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए उनके ऊपर जुर्माना लगा था।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में बिना चौका लगाए अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज
आरसीबी ने 20 ओवरों की गेंदबाजी के लिए करीब दो घंटे का समय लिया था और इसी वजह से कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया। विराट कोहली के ऊपर भी 12 लाख का ही जुर्माना लगा था।
श्रेयस अय्यर की टीम को मिली इस आईपीएल सीजन की पहली हार
वहीं श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की अगर बात करें तो उन्हें इस सीजन की अपनी हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 162/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 147/7 का स्कोर ही बना सकी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इशांत शर्मा की वापसी हुई तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन की वापसी हुई। सनराइजर्स की टीम में केन विलियमसन की वापसी का असर पड़ा और उन्होंने मिडिल में बेहतरीन पारी खेली। इसी वजह से हैदराबाद की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले 2 बल्लेबाज