दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मंगलवार को खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से आसानी से हरा दिया। हालांकि इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी रहै।
श्रेयस अय्यर के मुताबिक जब टूर्नामेंट में आप लगातार जीत रहे हों तो बीच में आकर हारना भी जरुरी हो जाता है क्योंकि इससे आप काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा "टूर्नामेंट में हमारी शुरुआत काफी जबरदस्त तरीके से हुई थी। बीच में कुछ मुकाबले हारना जरुरी है ताकि आपको उससे सीखने का मौका मिले। ये हार टीम को जगाने के लिए काफी है, क्योंकि आगे चलकर हमें इसी तरह की मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना होगा।"
श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, "हमें पता है कि हम बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन जो बीत चुका है उसे भुलाकर आगे के मुकाबलों पर ध्यान देना होगा। हमें आजादी से खेलना होगा और अपने आपको मैदान में व्यक्त करते हुए जिम्मेदारी उठानी होगी।"
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी जिन्होंने लगातार दो शतक टूर्नामेंट में जड़ दिए हैं।
उन्होंने कहा "जिस तरह से धवन बैटिंग कर रहे हैं मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वो एक बल्लेबाज के तौर पर हमारे लिए एक जबरदस्त प्लेटफॉर्म बना रहे हैं। निश्चित तौर पर हमें अपना रोल समझने की जरुरत है। ऐसा सिर्फ इसी मुकाबले में हुआ नहीं तो मेरे हिसाब से सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं। कुछ मैच अगर यहां-वहां हुए तो फिर चीजें गलत भी हो सकती हैं। ये एक लंबा टूर्नामेंट हैं और गलतियां होंगी लेकिन सब कुछ भुलाकर हमें अपनी स्ट्रेंथ पर ध्यान देना होगा और उस पर काम करना होगा।"
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त अंक तालिका में पहले पायदान पर है लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उन्हें चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धवन के बेहतरीन शतक के बावजूद वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और इस पर उन्हें ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी प्लेयर जो आईपीएल और टी-20 इंटरनेशनल दोनों शतक बना चुके हैं