दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस आईपीएल सीजन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने इस सीजन की अपनी 5वीं जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने राजस्थान को बुरी तरह हराया। अपनी टीम की इस शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 19.4 ओवर में 138 रन ही बना सकी। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपने गेंदबाजों की काफी तारीफ की जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को पूरे ओवर भी नहीं खेलने दिए और जल्द ही उन्हें समेट दिया। श्रेयस अय्यर ने कहा,
जिस तरह से दूसरी पारी में हमारा प्रदर्शन रहा उससे मैं काफी खुश हूं। मुझे लगा कि 184 का स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन विकेट से थोड़ी मदद मिल रही थी और गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। ओस की वजह से मैं भी पहले गेंदबाजी करने वाला था लेकिन शुक्र है कि ये फैसला हमारे पक्ष में गया।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के दौरान नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं
श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी को लेकर भी दिया बयान
श्रेयस अय्यर ने ये भी कहा कि वो कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने प्लेयर्स को ये भी कहा कि वो चीजों को अभी से हल्के में ना लें और लगातार इसी तरह खेलते रहें। श्रेयस अय्यर ने कहा,
मुझे कप्तानी में बड़ा मजा आ रहा है क्योंकि प्लेयर्स अपने शानदार प्रदर्शन से चीजों को आसान बना दे रहे हैं। खासकर गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरे हिसाब से हमारी टीम में सभी प्लेयर्स का अच्छा मिश्रण है और हमने इस पर काफी कड़ी मेहनत की है। सभी खिलाड़ियों ने टूर से पहले अपनी कमजोरियों और मजबूत पक्ष के बारे में खुलकर बताया था। जिस तरह का प्रदर्शन हमारा अभी तक रहा है उससे मैं काफी खुश हूं और उम्मीद है कि ये चीज आगे भी जारी रहेगी। हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते हैं और अपने प्लान के मुताबिक ही काम करने की जरुरत है।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं