आईपीएल 2020 - रविचंद्रन अश्विन की चोट को लेकर श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की चोट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। श्रेयस अय्यर ने जिस तरह का बयान दिया है उससे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन की चोट ज्यादा गहरी नहीं है और अगले कुछ दिनों में वो पूरी तरह फिट हो सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद श्रेयस अय्यर से रविचंद्रन अश्विन की इंजरी के बारे में अपडेट पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा "मैंने अश्विन से इस बारे में थोड़ी बात की है और उन्होंने कहा है कि वो पूरी तरह फिट हैं और अगले मैच में खेल सकते हैं। हालांकि उनके खेलने या ना खेलने का फैसला पूरी तरह से फिजियो की सलाह के बाद ही लिया जाएगा।"

डाइव लगाते हुए चोटिल हो गए थे रविचंद्रन अश्विन

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन फील्डिंग के दौरान डाइव लगाते हुए चोटिल हो गए थे। जब वो गेंदबाजी के लिए आए तो एक ही ओवर में दो विकेट निकालकर किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा झटका दिया। पहले उन्होंने करुण नायर को आउट किया और उसके बाद निकोलस पूरन को बोल्ड कर दिया। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर डाइव मारने के प्रयास में उनका कंधा चोटिल हो गया।

हालांकि रविचंद्रन अश्विन मैच के बाद पुरस्कार समारोह में भी आए और उन्हें देखकर बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि उनकी चोट ज्यादा गहरी है। अब देखना ये है कि फिजियो को उनकी इंजरी कितनी गहरी लगती है और वो अगले मुकाबले में खेलते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला रोमांच की हद तक गया। दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में खेला गया ये मैच सुपर ओवर तक गया और उसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत हासिल की।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 157/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी 157/8 का स्कोर ही बना सकी। सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कगिसो रबाडा ने गेंदबाजी और उन्होंने उस ओवर में सिर्फ 2 ही रन किंग्स इलेवन पंजाब को बनाने दिए। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आसान जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के दौरान अंपायरों की बड़ी गलती, वीरेंदर सहवाग और प्रीति जिंटा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh