IPL 2020 - श्रेयस अय्यर vs डेविड वॉर्नर प्लेऑफ रिकॉर्ड

Nitesh
श्रेयस अय्यर  vs डेविड वॉर्नर
श्रेयस अय्यर vs डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में श्रेयस अय्यर और डेविड वॉर्नर आमने-सामने होंगे। अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उनका सामना 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस से होगा।

25 साल के श्रेयस अय्यर पिछले 3 सीजन से आईपीएल के सबसे युवा कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 6 साल के बाद दिल्ली की टीम का प्रदर्शन पिछले 2 सीजन से इतना अच्छा रहा है। पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर 2 में चेन्नई सुपर किंग्स से हारकर बाहर हो गई थी लेकिन इस सीजन वो फाइनल में जरुर जगह बनाना चाहेंगे। अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने के बाद कई बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। 2018 में वो फाइनल तक भी पहुंचे थे। उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी आईपीएल में काफी सफलता हासिल की है। वॉर्नर 2 साल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 4 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी में रहते हुए कभी भी एक मैच खेलने का मौका नहीं मिला

श्रेयस अय्यर vs डेविड वॉर्नर प्लेऑफ रिकॉर्ड

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

प्लेऑफ में अगर श्रेयस अय्यर और डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बात करें तो वॉर्नर आगे हैं। आईपीएल 2016 में डेविड वॉर्नर ने 3 नॉकआउट मुकाबलों में 190 रन बनाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। कुल मिलाकर डेविड वॉर्नर ने अभी तक प्लेऑफ के 7 मुकाबलों में 134.39 की स्ट्राइक रेट 254 रन बनाए हैं।

अगर श्रेयस अय्यर की बात करें तो वो प्लेऑफ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 3 नॉकआउट मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने 91.67 की स्ट्राइक रेट से केवल 33 रन ही बनाए हैं। पिछले सीजन दो मुकाबलों में वो फ्लॉप रहे थे और इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर में भी वो सिर्फ 12 रन बना पाए थे।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना आरसीबी को पड़ा महंगा