आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है। टीम को कुछ मैचों में जीत मिली है तो कुछ मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे रसेल अभी तक वो विस्फोटक पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसको लेकर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
शुभमन गिल के मुताबिक भले ही आंद्रे रसेल अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और उस तरह की पारी नहीं खेल पाएं है जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन ये टीम के लिए काफी अच्छी बात है। गिल के मुताबिक रसेल अपना बेस्ट आगे के मैचों के लिए बचाकर रख रहे हैं। एएनआई से बातचीत में शुभमन गिल ने कहा,
आंद्रे रसेल ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। मेरे हिसाब से ये हमारे लिए अच्छा ही है क्योंकि टूर्नामेंट का सबसे अहम हिस्सा अब आने वाला है और रसेल ने अपना बेस्ट इन मैचों के लिए बचाकर रखा है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का कॉम्बिनेशन जबरदस्त हो सकता है
शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब आप फॉर्म में होते हैं तो रन अपने आप निकलने लगते हैं। उन्होंने कहा,
मेरा यही मानना रहता है कि जब आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो रन अपने आप बनने लगते हैं। जितना समय आप क्रीज पर बिताएंगे उतने ही ज्यादा रन बना पाएंगे। यूएई में विकेट से ना केवल बल्लेबाजों बल्कि तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली है।
शुभमन गिल ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है
आपको बता दें कि शुभमन गिल ने अभी तक इस आईपीएल सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वो अभी तक 5 पारियों में 163 रन बना चुके हैं। दूसरी तरफ आंद्रे रसेल की अगर बात करें को उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हालांकि उन्हें बैटिंग के पूरे मौके मिले हैं लेकिन वो बड़ी हिट नहीं लगा पाए हैं। उम्मीद है आने वाले मैचों में फैंस को उनसे बेहतरीन पारियां देखने को मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - मिड सीजन ट्रांसफर विंडो को लेकर पूरी जानकारी