सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आईपीएल (IPL) 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही विभागों में जबरदस्त प्रदर्शन किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद का सामना अब दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में सिर्फ 131/7 का स्कोर बनाया। एबी डीविलियर्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों का योगदान दिया, वहीं जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया। सनराइजर्स की तरफ से केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक हर सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। हर सीजन सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों की होती है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चुपचाप अपना काम करके निकल लेती है। इस सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ ऐसा ही किया। कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को अब आरसीबी की कप्तानी से हटा देना चाहिए - गौतम गंभीर
भुवनेश्वर कुमार, मिचेल मार्श, जॉनी बेयरेस्टो जैसे खिलाड़ी चोटिल हो गए लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। यही वजह है कि एक बार फिर वो प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहे और पहला एलिमिनेटर मुकाबला भी जीता। अब अगर वो दिल्ली कैपिटल्स से जीतते हैं तो सीधे फाइनल में पहुंच जाएंगे।
हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि अभी तक एलिमिनेटर मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कैसा रहा है।
एलिमिनेटर मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन
2013: दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स से हार।
2016: दिल्ली में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया।
2017 : बेंगलुरु में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार मिली।
2019: विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार।
2020: अबुधाबी में आरसीबी को हराया।