आईपीएल 2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 11 में से अभी तक 7 मुकाबले जीते हैं और 4 हारे हैं। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। जबकि दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को 11 में से सिर्फ 4 ही मुकाबलों में जीत मिली है और प्लेऑफ की रेस में किसी तरह बने रहने के लिए उन्हें ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है।
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ये मैच हारती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को अगर जीत मिली तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
SRH vs DC हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। हैदराबाद ने 10 और दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.यूएई में अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दो बार सनराइजर्स की टीम दिल्ली को हरा चुकी है। इस सीजन के पिछले मुकाबले में भी सनराइजर्स हैदराबाद ने कैपिटल्स के खिलाफ 15 रनों से जीत हासिल की थी।
3. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स के खिलाफ ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 356 रन बनाए हैं।
4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 374 रन बनाए हैं।
5. सनरइजर्स की तरफ से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने पिछले मुकाबले में 3 विकेट चटकाए थे।
6. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सनराइजर्स के खिलाफ कीमो पॉल ने 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।