चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए पावरप्ले में ही सीएसके ने अपने 5 विकेट गंवा दिए और टीम काफी मुश्किल में आ गई। टीम के इस बैटिंग परफॉर्मेंस को लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। फ्लेमिंग टीम के इस खराब प्रदर्शन से हैरान हैं।
उन्होंने कहा "हम इस बैटिंग प्रदर्शन से वाकई में हैरान हैं। ये अब तक का सबसे खराब पावरप्ले था। इतनी जल्दी विकेट गंवाने से मैच हमारे लिए पावरप्ले में ही खत्म हो गया था। इस तरह की बल्लेबाजी देखना काफी कठिन था। हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो काम नहीं आया।"
स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के बल्लेबाजों की आलोचना की
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की आलोचना की। फ्लेमिंग के मुताबिक बोर्ड पर इतने रन नहीं थे जिससे गेंदबाज कुछ मुकाबला कर सकें।
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा "उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। हमने खुद को आउट करने का तरीका निकाल लिया। ये हमारे लिए काफी बड़ा मैच था। हमने जितना ज्यादा हो सके रन बनाने की रणनीति बनाई थी। हमारी गेंदबाजी इस मुकाबले में मजबूत थी। अगर हमने कुछ और रन बनाए होते तो फिर मुकाबला कर सकते थे।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें अगर मौका मिलता तो इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने भी टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन अभी तक टीम का रहा है उससे सभी प्लेयर काफी निराश हैं। सभी खिलाड़ी अपनी तरफ से बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं और बचे हुए मैचों में उन्हें अच्छा खेल दिखाना होगा। एम एस धोनी ने आईपीएल के अगले सीजन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक अगले साल के लिए लक्ष्य एकदम साफ होना चाहिए।