चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आरसीबी के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फ्लेमिंग के मुताबिक टीम बीच में ही उलझ कर रह गई और ये फैसला नहीं कर पाई कि उसे तेज बैटिंग करनी है या फिर संभलकर खेलना है।
स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम जानते हैं कि अगर दोनों विदेशी बल्लेबाजों ने शुरुआत में रन नहीं बनाए तो मिडिल ऑर्डर में हमें दिक्कत होगी। इसलिए हम पॉजिटिव साल्यूशन ढूंढ रहे हैं।
स्टीफन फ्लेमिंग के मुताबिक लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान एम एस धोनी और सैम करना का विकेट अहम मौके पर गंवा दिया। जब टीम रन गति बढ़ाने वाली थी तभी इन दो बल्लेबाजों का विकेट गिर गया। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में भी विकेट नाजुक मौके पर हमने गंवा दिया। हम ऐसे समय पर विकेट गंवा रहे हैं जब टीम को ज्यादा रनों की जरुरत होती है।
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच ने अपनी टीम की गेंदबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस मैच से पहले तक हमारी डेथ ओवरों की गेंदबाजी काफी ज्यादा अच्छी थी। ये हमारे लिए एक पॉजिटिव चीज रही है। हालांकि प्रेशर के वक्त हम थोड़ा कंफ्यूज हो गए। लंबी बाउंड्री और विकेट के पेस के बीच गेंदबाज उलझकर रह गए और सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर पाए।
कप्तान एम एस धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की हार को लेकर प्रतिक्रिया दी
इससे पहले कप्तान एम एस धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की हार को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अंतिम चार ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं गए। इससे पहले हमने योजना के अनुसार अच्छा काम किया था। हमs उन ओवरों को अच्छी तरह खत्म करना था। बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है और आज भी यह देखने को मिला। इसको लेकर हमें कुछ करना होगा।
बल्लेबाजी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वही चीज बार-बार हो रही है, शायद व्यक्तिगत तौर पर सब अलग हैं लेकिन हम अन्य तरीके में बेहतर हैं खासकर बड़े शॉट लगाने में। हम निचले क्रम पर दबाव नहीं डालना चाहते। गेंदबाजी में हम 6 से लेकर 14 ओवर तक योजना के अनुसार काम कर पाए।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए