राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फ्लेमिंग के मुताबिक उन्हें पता था कि ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ियों के साथ लगातार तीसरा सीजन खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और वैसा ही हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि टीम माहौल इस वक्त काफी नीचे है। कुछ मैचों में हमने कड़ा मुकाबला किया लेकिन इस मैच में हम बिल्कुल भी मुकाबले में नहीं दिखे। हमें पता था कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मैच जीतना कितना जरुरी था और इस मुकाबले से एक भी पॉजिटिव निकलकर सामने नहीं आया।
ये भी पढ़ें: IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अब तक के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी
स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा कि अगर हमारे पिछले 3 आईपीएल सीजन को उठाकर देखा जाए तो इसी टीम के साथ हमने 2018 का आईपीएल खिताब जीता। 2019 में आखिरी गेंद पर आकर हम टूर्नामेंट हार गए और हमें लगता था कि इतने उम्र के खिलाड़ियों के साथ तीसरे साल में दिक्कतें आएंगी। इसके अलावा दुबई में आईपीएल होने की वजह से हमारे लिए चुनौतियां ज्यादा बढ़ गईं।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने भी अपनी टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि हमारी बल्लेबाजी के दौरान पिच में मदद थी लेकिन बाद में इसमें बदलाव आ गया।
चेन्नई सुपर किंग्स को मिली राजस्थान रॉयल्स से करारी शिकस्त
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले खेलते हुए 125 रन का स्कोर बनाया। महेंद्र सिंह धोनी ने इसमें 28 गेंदों पर 28 रन बनाए। रविन्द्र जडेजा ने 35 रन बनाए और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के नाबाद 70 रनों की बदौलत मुकाबला आसानी से जीत लिया। महेंद्र सिंह धोनी की टीम को सात विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: क्या चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब भी है प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका ?