आईपीएल 2020 - शुभमन गिल को लेकर सुनील गावस्कर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिए एक जबरदस्त प्लेयर हैं। अगर आप किसी भी भारतीय क्रिकेटर से पूछें कि अगला स्टार कौन है तो वो शुभमन गिल का नाम लेंगे।

स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर शुभमन गिल को कॉन्फिडेंस दिया जाए तो वो केकेआर के लिए एक बेहतरीन प्लेयर साबित हो सकते हैं।

स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा "अगर केकेआर ने शुभमन गिल पर पूरा भरोसा जताया और उन्हें कहा कि आप हर मैच खेलेंगे और ओपनिंग भी करेंगे तो फिर वो अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। वो इतने बेहतरीन प्लेयर हैं कि किसी भी भारतीय क्रिकेटर से पूछो कि अगला भारतीय स्टार कौन है तो वो तुरंत शुभमन गिल का नाम लेते हैं। ये उनके लिए काफी बड़ा मौका है और वो दिखा सकते हैं कि क्यों लोग उनके बारे में इतना बात करते हैं।"

सुनील गावस्कर ने केकेआर टीम को लेकर दिया था बड़ा बयान

इससे पहले सुनील गावस्कर ने केकेआर टीम को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो फिर अनुभवी इयोन मोर्गन कप्तानी में दिनेश कार्तिक को रिप्लेस कर सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा कि ऐसा पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ हुआ था। अजिंक्य रहाणे को बीच सीजन कप्तानी से हटाकर स्टीव स्मिथ को नया कप्तान नियुक्त किया गया था।

गावस्कर के मुताबिक " कोलकाता नाइट राइडर्स एक ऐसी टीम है जिनके पास काफी आक्रामक बैटिंग ऑर्डर है। इयोन मोर्गन के आ जाने से उनका मिडिल ऑर्डर और मजबूत हो गया है और उसमें स्थिरता आ गई है। वो एक खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। यहां तक कि ऐसा भी हो सकता है कि अगर पहले 4-5 मैच में केकेआर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो फिर दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को भी टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसा हम पहले भी देख चुके हैं।"

ये भी पढ़ें : 3 चीजें जो आईपीएल सीजन के पहले मैच में आरसीबी के लिए काफी पॉजिटिव रहीं

Quick Links