सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आधार स्तम्भ बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने कुछ मौकों पर धाकड़ बल्लेबाजी की है। तीन नम्बर पर खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार धाकड़ प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव ने क्विंटन डी कॉक और इशान किशन के बाद मुंबई के लिए इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव का कहना है कि वह अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठा रहे हैं।
मुंबई इंडियंस के ट्विटर पोस्ट में एक वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने कहा “वर्तमान में मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं। टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से मुझे लगा कि मैं वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं।
सूर्यकुमार यादव ने समझी है जिम्मेदारी
सूर्यकुमार यादव ने नम्बर तीन पर खेलते हुए अपनी पूरी जिम्मेदारी समझी है। मुंबई इंडियंस ने उन पर भरोसा दिखाया और वह इस भरोसे पर खरा उतरे हैं। पिछले दो मैचों से सूर्यकुमार यादव नाबाद रहे हैं और अब उनका खेल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ देखने लायक होगा।
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि पहले कुछ मैचों में मैं ट्रैक से हट गया था और विकेट गिफ्ट कर रहा था। कुछ मैचों के बाद मुझे लगा कि मैं अन्दर जाऊँगा और क्रीज पर समय बिताऊंगा। सूर्यकुमार यादव ने यह भी कहा कि जब मैं अभ्यास के लिए जाता हूँ और होटल के कमरे में वापस आता हूँ, तब भी मैं सोच रहा था कि मेरी बल्लेबाजी वास्तव में क्या है और मैं अपनी पारी कैसे बनाना चाहूंगा। फिर बाद में टूर्नामेंट में मुझे लगा कि मैं जितनी गहरी बल्लेबाजी करूंगा, यह मेरे और टीम के लिए भी उतना ही आसान होगा।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ़ में जगह बनाई और ग्रुप में यह टीम टॉप पर है। रोहित शर्मा चोट से परेशान हैं इसलिए नहीं खेल रहे और उनकी जगह किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं।