आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने 38 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली।
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी और मैंने अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से बैटिंग के लिए ये काफी अच्छा विकेट था। ओस को ध्यान में रखते हुए हम पॉजिटिव तरीके से खेलना चाहते थे और मैं कुछ ओवर्स तक टिककर खेलना चाहता था। जिस तरह से मैंने बैटिंग की उससे मुझे काफी मजा आया। जब आप टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं तो आपको थोड़ी आजादी भी मिलती है लेकिन आपके ऊपर गेम को डीप ले जाने की जिम्मेदारी भी होती है।
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन लगातार रन बनाए हैं। लगभग हर मुकाबले में उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वो इस सीजन 500 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले हैं। इस बारे में उन्होंने कहा,
मैं अभी 500 रन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। व्यक्तिग आंकड़े मायने रखते हैं लेकिन हमें उस चीज पर ध्यान देना चाहिए जो सबसे ज्यादा जरुरी है।
सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा कीर्तिमान
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में कई कीर्तिमान भी अपने नाम किए। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 100 मैच खेल लिए हैं। इसके अलावा 2000 रन भी उन्होंने बनाए और ऐसा करने वाले वह पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतरते ही सूर्यकुमार यादव 100 मुकाबले खेलने के अलावा 2000 आईपीएल रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले बिना आईपीएल में यह उपलब्धि पाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इस सीजन उन्होंने अभी तक 450 से ज्यादा रन बनाए हैं और इनमें 4 अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा