आईपीएल 2020 का आगाज होने में बस दो दिन ही बचा है। ऐसे में सभी टीमों की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। हर टीम इस वक्त प्रैक्टिस मैच खेल रही है ताकि प्लेयर्स लय हासिल कर सकें। ऐसा ही एक प्रैक्टिस मैच आरसीबी के खिलाड़ियों के बीच हुआ जिसमें युजवेंद्र चहल की टीम ने विराट कोहली की टीम को हरा दिया।एक साइड के कप्तान युजवेंद्र चहल थे और दूसरे साइड के कप्तान विराट कोहली थे। युजवेंद्र चहल की टीम ने पहले बैटिंग की। चहल की टीम में देवदत्त पडिक्कल और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी थे। डीविलियर्स ने जबरदस्त पारी खेली और 33 गेंद पर 43 रन बनाए। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए।ये भी पढ़ें: आईपीएल जीत चुके 5 खिलाड़ी जो इस वक्त टूर्नामेंट में कोच हैंयुजवेंद्र चहल की टीम ने हासिल की जीतजवाब में विराट कोहली ने अपनी टीम की तरफ से कई बेहतरीन शॉट लगाए। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल की टीम की तरफ से शाहबाज अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया और वाशिंगटन सुंदर की ही तरह गेंदबाजी की। विराट कोहली की टीम को इस प्रैक्टिस मैच में हार का सामना करना पड़ा।Bold Diaries: RCB Intra Squad Practice MatchWith our 1st match of #Dream11IPL just 4 days away, the team played a practice game where Team Chahal took on Team Kohli.#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers pic.twitter.com/7NWCmznEqE— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 17, 2020गौरतलब है इससे पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आरसीबी की टीम 2016 के बाद अब ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा था कि 2016 का जो आईपीएल सीजन था जिसे हम काफी पसंद करते हैं उसके बाद से अब इतनी बैलेंस टीम नजर आई है। अब हमें मैदान में प्रदर्शन करके दिखाना होगा।विराट कोहली ने कहा था कि हमारी टीम में इस बार सबसे ज्यादा ऑलराउंडर हैं। यही वजह है कि हमने क्रिस मॉरिस जैसे प्लेयर को इतनी महंगी बोली लगाकर खरीदा था। उनके पास काफी सारा अनुभव है। जितने भी युवा प्लेयर्स का चयन हमने किया है वो भी काफी बेहतरीन हैं। आरोन फिंच जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारे पास है तो वहीं जोश फिलिप जैसे युवा प्लेयर भी हैं। एबी डीविलियर्स ने भी कोहली के इस बयान का समर्थन किया था और कहा था कि इस बार टीम वास्तव में काफी अच्छी है।Fast hands ✅ Quick movements ✅ Eyes on the ball ✅ @imVkohli, @ABdeVilliers17 & @parthiv9 showing us the true meaning of ‘safe as houses’. 😎🤲🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/QVSwJLgg9U— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 16, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल में बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी