IPL 2020 - राहुल तेवतिया ने दिखा दिया है कि वो एक स्पेशल प्लेयर हैं - आकाश चोपड़ा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल तेवतिया ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान के एक ही ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर उनका गेंदबाजी आंकड़ा खराब कर दिया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि जिस तरह से राहुल तेवतिया ने राशिद खान को खेला उससे उन्होंने बता दिया है कि वो कितने स्पेशल प्लेयर हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले का एनालिसिस किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन युवा खिलाड़ियों ने मैच जिता दिया। उन्होंने कहा,

जब राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो सनराइजर्स ने उनके 3 विकेट जल्दी-जल्दी चटका दिए। सबसे पहले ओपनिंग करने आए बेन स्टोक्स आउट हुए, उसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ रन आउट हो गए और फिर जोस बटलर भी चल दिए। उनके 3 अहम विदशी खिलाड़ी आउट हो चुके थे ऐसे में जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों और रॉबिन उथप्पा पर थी। युवा खिलाड़ियों ने खूब एंटरटेनमेंट किया। राहुल तेवतिया और रियान पराग की बैटिंग काफी जबरदस्त रही। इन खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स को वो मैच जिताया जिसे देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो जीतेंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए

राहुल तेवतिया ने राशिद खान के खिलाफ जबरदस्त बैटिंग की - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक राहुल तेवतिया राजस्थान रॉयल्स की इस जीत में गेम चेंजर साबित हुए। उनके मुताबिक जिस तरह से पारी के 18वें ओवर में उन्होंने राशिद खान को खेला वो वाकई में खास था। उन्होंने कहा,

सबकुछ तो ठीक है लेकिन राशिद खान के 18वें ओवर में जिस तरह से राहुल तेवतिया ने बैटिंग की वो जबरदस्त था। पहली बॉल पर रिवर्स स्वीप के जरिए चौका लगाया, दूसरी गेंद पर एक और रिवर्स स्वीप और तीसरी गेंद पर उससे भी बढ़िया शॉट। तीसरी गेंद पर लगाया गया चौका सबसे बेहतरीन था। अगर दबाव के अंदर आप इतने बेहतरीन शॉट खेल सकते हैं तो फिर आप एक स्पेशल प्लेयर हैं।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब को टीम से बाहर कर देना चाहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता