आईपीएल 2020 में अभी तक खेले गए मुकाबलों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को ज्यादातर मैचों में हार मिली है, जिसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है। सितंबर महीने में हुए 12 मैचों में भी गेंदबाजों ने सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी कर अपनी टीमों को मैच जिताये हैं। आईये नजर डालते है टॉप 5 गेंदबाजों पर जिन्होंने पहले 12 मैचों में अपना जलवा दिखाया है।
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के लिए पिछले कई सालों से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे। मोहम्मद शमी की लाजवाब गेंदबाजी आईपीएल में भी बरक़रार है। शमी ने सितंबर में खेले गए 3 मुकाबलों में 7 विकेट हासिल किये हैं और टॉप पर बने हुए है। पंजाब की गेंदबाजी कमान शमी के हाथों में ही है।
सैम करन
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भले ही इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम करन ने अपनी काबिलियत दर्शाते हुए सभी को प्रभावित किया है। पारी की शुरुआत हो या अंत में गेंदबाजी करना, इस युवा ख़िलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।
शिवम मावी
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपनी तेज रफ़्तार से सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान केंद्रित किया है। पिछले 2 सीजन में चोट के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए लेकिन इस साल उन्होंने अपनी प्रतिभा से कोलकाता की बेहतरीन शुरुआत में अपना योगदान दिया है।
युजवेंद्र चहल
बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की फिरकी का जादू इस सीजन भी जमकर चल रहा है। विराट कोहली के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज के रूप में उन्होंने टीम की कमान संभाली हुई है और मुश्किल वक्त में टीम के लिए विकेट निकाल कर इस सीजन बैंगलोर की शानदार शुरुआत में अपना अहम योगदान दिया है।
कगिसो रबाडा
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार आगाज़ करते हुए 3 में से 2 मुकाबले अपने नाम किये है। दिल्ली की जीत का श्रेय उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को जाता है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का रहा है। रबाडा ने अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में 7 विकेट अपने नाम किये हैं साथ ही पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में उन्होंने टीम को जीत भी दिलाई थी।