#4 पियूष चावला (मुंबई इंडियंस)
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम में वैसे तो जबरदस्त संतुलन है। इस टीम के कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें ऑक्शन में ज्यादा कुछ सोच-विचार की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस को स्पिन विभाग में कुछ मजबूती की जरूरत है। मयंक मार्कंडे को रिलीज करने के बाद टीम अनुभवी स्पिनर पियूष चावला पर दांव लगा सकती है ।
#3 क्रिस लिन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल में अभी तक एक बार भी ख़िताब ना जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बार नीलामी से पहले 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया। टीम की बल्लेबाजी में विराट कोहली और डीविलियर्स को छोड़कर कोई भी बड़ा नाम नहीं है। विराट कोहली के साथ एक अच्छे ओपनर की भी टीम में कमी है। ऐसे में बैंगलोर की टीम अनुभवी क्रिस लिन को शामिल कर इस कमी को पूरा करने की कोशिश कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।