#2 कॉलिन डी ग्रैंडहोम (सनराइज़र्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल नाकाम रहे अपने खिलाड़ियों युसुफ पठान, दीपक हूडा को रिलीज कर दिया है। अब उनकी नजरें ऑलराउंडर खिलाड़ी पर हैं। हैदराबाद की टीम आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम के लिए बोली लगा सकती है। ग्रैंडहोम उपयोगी बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं।
#1 डेल स्टेन (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल के पहले सीजन में ख़िताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन पिछले काफी समय से उमीदों के मुताबिक नहीं रहा है। पिछले आईपीएल सीजन भी टीम कमजोर गेंदबाजी के कारण टूर्नामेंट में कोई कमाल नहीं दिखा पायी। टीम में जोफ्रा आर्चर का साथ देने के लिए कोई अच्छा तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में राजस्थान नीलामी में डेल स्टेन को टारगेट कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।