चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 10 रनों से हरा दिया। हालांकि एक समय पर ये मैच उनके पक्ष में पूरी तरह से था लेकिन आखिर में आकर वो मुकाबला हार गए।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 167 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 157/5 का स्कोर ही बना सकी। आखिर के कुछ ओवरों में सीएसके की बल्लेबाजी काफी खराब रही और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
सीएसके की इस हार के बाद ट्विटर पर केदार जाधव को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, जिन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
सीएसके की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
इरफान पठान ने कहा कि जब रायडू और वाटसन बैटिंग कर रहे थे तब मैच सीएसके के पक्ष में था। इसके बाद केकेआर ने जबरदस्त वापसी की।
आकाश चोपड़ा ने लिखा कि ये रन चेज सीएसके के लिए काफी आसान था लेकिन उन्होंने अपने लिए खुद ही गड्ढा खोद लिया।
जोंटी रोड्स ने रविंद्र जडेजा के जबरदस्त कैच की तारीफ की।
आखिरी 10 ओवरों में जिस तरह की गेंदबाजी केकेआर ने की उसके लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिश ने काफी तारीफ की।