कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आज खेले गए आईपीएल (IPL 2020) के पहले मुकाबले में करारी मात दी है। नितीश राणा (Nitish Rana) और सुनील नारेन (Sunil Narine) के बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पहली ही गेंद पर पैट कमिंस (Pat Cummins) का शिकार बने, तो उसके बाद लगातार दो शतक लगाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भी कमिंस ने बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पारी को संभाला और 63 रनों की अहम साझेदारी की। मैच का टर्निंग पॉइंट वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की गेंदबाजी रही, उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर 5 विकेट झटके। सुनील नारेन के बाद कोलकाता के लिए 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने वरुण चक्रवती। पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3 अहम विकेट अपने नाम किये। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ्स की दावेदारी मजबूत कर ली है। दिल्ली ने कोलकाता के खिलाफ यह मुकाबला 59 रनों से गंवा दिया।