IPL 2020 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) और नितीश राणा (Nitish Rana) ने कोलकाता को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 53 रनों की अहम साझेदारी की। कर्ण शर्मा ने शुबमन गिल को शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये सुनील नारेन और रिंकू सिंह टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। एक छोर पर नितीश राणा ने ताबड़तोड़ शॉट लगाये। उन्होंने 61 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में कप्तान मॉर्गन (15 रन) और दिनेश कार्तिक (29* रन) ने धमाकेदार शॉट खेले और टीम का स्कोर 170 रनों के पार पहुंचा दिया। कोलकाता ने चेन्नई के सामने 173 मुश्किल लक्ष्य रखा है।