दुबई में खेले जा रहे IPL 2020 के महत्वपूर्ण मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 164-5 का स्कोर बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनके दो युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। शर्मा ने 24 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, तो गर्ग ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51* रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी इस पारी को लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं । आइए नजर डालते हैं IPL 2020 में प्रियम गर्ग के पहले अर्धशतक के बाद किसने क्या कहा:(प्रियम गर्ग का स्वागत है, उनसे ऐसी ही पारियों की उम्मीद है। अच्छी बात है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा खिलाड़ियों को बड़े स्टेज पर मौका दे रही हैं।Welcome Priyam Garg. Look forward to seeing much more. Delighted. And good on you @SunRisers for giving these young guys a go on such a big stage. @VVSLaxman281— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 2, 2020(19 साल के प्रियम गर्ग ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया। ज्यादातर लोगों को लगता था कि केन विलियमसन के लिए उन्हें अपनी विकेट दे देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने साबित किया कि वो बड़े शॉट खेल सकते हैं। शानदार पारी।)Maiden fifty for 19-year old Priyam Garg in just 23 balls. Many wanted him to sacrifice his wicket for Kane Williamson, but he showed how much he's capable of hitting big shots. Wonderful knock.— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2020(भारत के अंडर 19 टीम के कप्तान की प्रियम गर्ग की आईपीएल में पहली हाफ सेंचुरी। वो केन के रनआउट के बाद काफी दबाव में थे, लेकिन अपना अर्धशतक उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया। युवा खिलाड़ी ने क्या पारी खेली है।)Maiden IPL fifty for India U-19 captain Priyam Garg - he was under lots of pressure after the run-out of Kane but brings up 50* from just 23 balls. What a knock from the youngster.— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2020(एक और युवा खिलाड़ी ने अपना टैलेंट दिखाया। क्या शानदार पारी खेली प्रियम गर्ग ने। यह प्लैटफॉर्म युवा खिलाड़ियों के लिए कितना अच्छा है।)Another youngster comes and proves his talent. What an innings. Priyam Garg. How amazing is this platform for the youngsters. @IPL #CSKvsSRH #IPL2020 #Dream11IPL— NISHANT JEET ARORA (@NJA21) October 2, 2020(विलियमसन के रनआउट ने ज्यादा इम्पैक्ट नहीं किया। प्रियम गर्ग को देखकर काफी अच्छा लगा और उन्होंने मुझे गलत साबित किया।)The Williamson run out did not impact you. That’s just terrific to see. Glad to see this Priyam Garg. Delighted to see you prove me wrong. Now finish well. Get this to 175. Samad for company.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) October 2, 2020