IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्रियम गर्ग द्वारा खेली गई तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

Photo: IPL
Photo: IPL

दुबई में खेले जा रहे IPL 2020 के महत्वपूर्ण मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 164-5 का स्कोर बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनके दो युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। शर्मा ने 24 गेंदों में 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, तो गर्ग ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया।

Ad

प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 51* रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी इस पारी को लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं ।

आइए नजर डालते हैं IPL 2020 में प्रियम गर्ग के पहले अर्धशतक के बाद किसने क्या कहा:

(प्रियम गर्ग का स्वागत है, उनसे ऐसी ही पारियों की उम्मीद है। अच्छी बात है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा खिलाड़ियों को बड़े स्टेज पर मौका दे रही हैं।

Ad

(19 साल के प्रियम गर्ग ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया। ज्यादातर लोगों को लगता था कि केन विलियमसन के लिए उन्हें अपनी विकेट दे देनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने साबित किया कि वो बड़े शॉट खेल सकते हैं। शानदार पारी।)

Ad

(भारत के अंडर 19 टीम के कप्तान की प्रियम गर्ग की आईपीएल में पहली हाफ सेंचुरी। वो केन के रनआउट के बाद काफी दबाव में थे, लेकिन अपना अर्धशतक उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों में पूरा किया। युवा खिलाड़ी ने क्या पारी खेली है।)

Ad

(एक और युवा खिलाड़ी ने अपना टैलेंट दिखाया। क्या शानदार पारी खेली प्रियम गर्ग ने। यह प्लैटफॉर्म युवा खिलाड़ियों के लिए कितना अच्छा है।)

Ad

(विलियमसन के रनआउट ने ज्यादा इम्पैक्ट नहीं किया। प्रियम गर्ग को देखकर काफी अच्छा लगा और उन्होंने मुझे गलत साबित किया।)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications