बुधवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सीएसक की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। इस मुकाबले में सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती ने केकेआर के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी का अहम विकेट चटकाया। एम एस धोनी का बड़ा विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती काफी खुश हैं और उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 17वें ओवर में एम एस धोनी को बोल्ड कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान का विकेट निकालना वरुण चक्रवर्ती जैसे युवा गेंदबाज के लिए बड़ी बात है। आईपीएल की अफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में राहुल त्रिपाठी के साथ बातचीत के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने अपनी खुशी बयां की। उन्होंने कहा,
तीन साल पहले मैं चेपॉक स्टेडियम में आकर ऑडियंस के साथ स्टैंड में बैठता था। मैं एम एस धोनी की बैटिंग देखने आया करता था। अब मैं उनको गेंदबाजी कर रहा हूं और ये मेरे लिए सबसे यादगार लम्हा है। आज का विकेट काफी फ्लैट था और ये 180 का विकेट लग रहा था, क्योंकि गेंद टर्न नहीं हो रही थी। माही भाई अच्छी बैटिंग कर रहे थे इसलिए मैंने सोचा कि अगर मैंने अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी की तो फिर विकेट मिलने के आसार रहेंगे और मैं ऐसा करने में सफल भी रहा।
ये भी पढ़ें : इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें
वरुण चक्रवर्ती ने एम एस धोनी के लिए तमिल में खास बात कही
राहुल त्रिपाठी ने भी एम एस धोनी को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि मेरे लिए वो एक बड़ा फैन ब्वॉय मोमेंट था जब मैं राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेला और पहली बार एम एस धोनी को देखा। तुमने उनके साथ फोटो भी निकलवाया उसको लेकर कैसा महसूस कर रहे हो। इस पर वरुण चक्रवर्ती ने कहा,
मैच के बाद मैंने एम एस धोनी के साथ तस्वीर ली और तमिल में बस एक ही चीज मैं कहना चाहता हूं, थाला, थाला धन।
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Twitter Reactions - किंग्स इलेवन पंजाब की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं