IPL 2020 - वीरेंदर सहवाग ने की अजिंक्य रहाणे की तारीफ, बताया जबरदस्त बल्लेबाज

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मुकाबले में 60 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस बेहतरीन पारी की वजह से दिल्ली की टीम आसान सी जीत हासिल करने में कामयाब रही। अजिंक्य रहाणे की इस बेहतरीन अर्धशतकीय पारी को लेकर पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक कई लोग रहाणे को टी20 का प्लेयर नहीं मानते हैं लेकिन उनके जैसे प्लेयर का प्लेइंग इलेवन में होना काफी जरुरी होता है। सहवाग ने कहा कि अजिंक्य रहाणे किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता प्रदान करते हैं। वो एक छोर से विकेट नहीं गिरने देते, जिससे दूसरी तरफ से अन्य बल्लेबाज अटैक कर सकते हैं।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने कहा " बहुत कम ही लोग अजिंक्य रहाणे को टी20 का प्लेयर मानते हैं। उनका कहना होता है कि रहाणे चौके और छक्के नहीं लगा सकते हैं लेकिन जब उनके जैसा प्लेयर आपकी टीम में है तो फिर आप दूसरे छोर से अटैक कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 2 दिग्गज विकेटकीपर

अजिंक्य रहाणे को बार-बार मौका देने के लिए वीरेंदर सहवाग ने की रिकी पोंटिंग की तारीफ

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

वीरेंदर सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग की भी काफी तारीफ की जिन्होंने लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप नहीं किया और उन्हें मौके देते रहे।

सहवाग ने कहा "ये रिकी पोंटिंग के लिए काफी मुश्किल फैसला था, क्योंकि अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ दोनों ही परफॉर्म नहीं कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद पोंटिंग ने अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट किया और उन्हें खिलाया। आप अनुभवी प्लेयर को इसीलिए खिलाते हैं कि भले ही उसने 3-4 मैच में रन नहीं बनाए होते हैं लेकिन आपको पता होता है कि वो अगले गेम में बड़ी पारी खेल सकता है और अजिंक्य रहाणे ने यही किया। उन्होंने 46 गेंद पर 60 रन बनाए और इस दौरा उनका स्ट्राइक रेट भी 130 का रहा जो उनके औसत स्कोरिंग रेट से ज्यादा है।"

ये भी पढ़ें: हार के बावजूद आरसीबी के प्लेऑफ में जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Quick Links