दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं। इस जीत के साथ ही मुंबई ने IPL 2020 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपनी टीम के इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि ये हमारा बेस्ट परफॉर्मेंस था। उन्होंने सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक और ईशान किशन की बैटिंग की तारीफ की। रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की टीम को अलग बताया। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से ये हमारा बेस्ट परफॉर्मेंस है। मेरे आउट होने के बाद जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और क्विंटन डी कॉक पारी को आगे ले गए वो काबिलेतारीफ था। ये हमारे लिए परफेक्ट रिजल्ट है। हम लोगों ने दिमाग में कोई टार्गेट नहीं सेट कर रखा था। हम एक अलग टीम हैं और अलग तरीके से खेलते भी हैं। हम पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे, क्योंकि बाद में तेजी से रन बनाने के लिए हमारे पास फायरपावर मौजूद है। ईशान किशन जबरदस्त फॉर्म में हैं, इसलिए दूसरे टाइम आउट के बाद हमने उसे पॉजिटिव रहने को कहा।
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने एक और बेहतरीन पारी के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर दी प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा ने क्रुणाल पांड्या को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक मुंबई की टीम ऐसी है कि वो बॉलिंग और बैटिंग में बदलाव कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने कहा,
हमारी टीम में इतनी विविधता है कि हम बैटिंग और बॉलिंग के ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं। हमने क्रुणाल पांड्या को यही कहा था कि वो मैदान में जाकर गेंदबाजों पर प्रेशर बनाने की कोशिश करें।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर बनाया। इशान किशन ने 55 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की बढ़िया पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने धुआंधार 37 रन बनाये। जवाब में दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और पहले ही ओवर में 2 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं दूसरे ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने बिना कोई रन बनाए अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया। टीम के 3 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए। मार्कस स्टोइनिस (46 गेंद, 65 रन) ने कोशिश जरुर की लेकिन जीत नहीं दिला सके।