आईपीएल 2020 - युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

Photo - IPL
Photo - IPL

आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। आरसीबी की इस जीत के हीरो उनके प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने एक ही ओवर में 2 बड़े विकेट चटकाकर मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान दिया है।

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरेस्टो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। बेयरेस्टो 42 गेंद पर 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में उन्हें और विजय शंकर को आउट कर मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया।

ये भी पढ़ें: आरसीबी की रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

युजवेंद्र चहल ने बताई अपनी शानदार बॉलिंग के पीछे की रणनीति

मैच के बाद आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने बताया कि उनकी रणनीति क्या थी। उन्होंने कहा,

वो काफी अहम ओवर था। मैंने ये सोच रखा था कि या तो उसमें रन जाएगा या फिर विकेट मिलेंगे। मेरा टार्गेट सिर्फ विकेट निकालना था। हालांकि फील्ड डिफेंसिव थी लेकिन कप्तान विराट कोहली से बातचीत के दौरान मैंने अटैकिंग बॉलिंग करने का फैसला किया था। हमें पता था कि अगर हम विकेट निकालेंगे तभी मैच में जीत हासिल कर पाएंगे। पहली बॉल टर्न हुई और इसी वजह से मैंने लेग स्टंप की लाइन पर गेंद की, क्योंकि वहां से मारना काफी मुश्किल होता है। जब विजय शंकर बैटिंग के लिए आए तो विराट और एबी से बातचीत के दैरान गुगली डालने की बात हुई क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए इस गेंद को रीड करना काफी मुश्किल होता है।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 153 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। युजवेंद्र चहल (3/18) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल को सुपर ओवर में नहीं भेजने पर आकाश चोपड़ा ने किया सवाल

Quick Links