DC vs KKR, IPL 2021 - केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया, फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबला 

DC vs KKR, 2nd Qualifier IPL 2021 (Photo - IPL)
DC vs KKR, 2nd Qualifier IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के दूसरे क्वालीफ़ायर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ 15 अक्टूबर को उनका सामना चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 135/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर ने आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और एलिमिनेटर की टीम में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में टॉम करन की जगह मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई।

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत सही हुई, लेकिन पांचवें ओवर में 32 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ 18 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से शिखर धवन (39 गेंद 36) ने दूसरे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस (23 गेंद 18) के साथ 39 रनों की धीमी साझेदारी निभाई और दिल्ली का रन रेट काफी कम हो गया। केकेआर ने इसका फायदा उठाते हुए 12वें ओवर में 71 के स्कोर पर स्टोइनिस, 15वें ओवर में 83 के स्कोर पर धवन और 16वें ओवर में 90 के स्कोर पर ऋषभ पंत (6) को पवेलियन भेजा।

18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 का आंकड़ा पार किया। शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में 17 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 19वें ओवर में 117 के स्कोर पर वह भी रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 130 के पार पहुंचाया। अक्षर पटेल 4 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने दो और शिवम मावी एवं लोकी फर्ग्युसन ने एक-एक विकेट लिया।

DC vs KKR, 2nd Qualifier IPL 2021 (Photo - IPL)
DC vs KKR, 2nd Qualifier IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में केकेआर की शुरुआत शानदार रही और वेंकटेश अय्यर ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 96 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। 13वें ओवर में 96 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर आउट हुए, लेकिन 14वें ओवर में केकेआर ने 100 का आंकड़ा पार किया।

केकेआर की टीम एकतरफा जीत की तरफ अग्रसर थी, लेकिन 16वें ओवर में 123 के स्कोर पर नितीश राणा के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त वापसी की। 123/1 से स्कोर 20वें ओवर में 130/7 हो गया। नितीश राणा के बाद शुभमन गिल 46 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, शाकिब अल हसन और सुनील नारेन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

आखिरी दो गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी और राहुल त्रिपाठी (11 गेंद 12*) ने छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे, रविचन्द्रन अश्विन और कगिसो रबाडा ने दो-दो एवं आवेश खान ने एक विकेट लिया लेकिन टीम को रोमांचक हार से बचा नहीं सके।

Quick Links

Edited by Prashant