#2 सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल 2020 में निजी कारणों की वजह से ना खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने इस सीजन अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबरदस्त वापसी की थी। सीएसके के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से रैना ने 36 गेंदों में 54 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि इस पारी के बाद रैना को अन्य मैचों में कई मौके मिले लेकिन वह उस लय में नहीं दिखे। गेंदबाज उनकी छोटी गेंदों के सामने आउट होने की कमजोरी का फायदा उठाते हुए नजर आये और रैना को आउट भी किया। हालांकि सीएसके अभी तक शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही और आगामी मैचों में टीम को इस होनहार बल्लेबाज से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
#1 नितीश राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 में पारी की शुरुआत करते हुए शुरूआती दो मैचों में अर्धशतक लगाते हुए राणा ने अपने बल्ले का हुनर दिखाया था। हालांकि इसके बाद यह बल्लेबाज निरंतर अच्छा करने में नाकाम रहा और इनकी असफलता का खामियाजा इनकी टीम को उठाना पड़ रहा है। पहले मैच में 80 तथा दूसरे मैच में 57 रन बनाने के बाद राणा अगली पांच पारियों में मात्र 64 रन बना पाए हैं। इस सीजन राणा ने कई अनावश्यक बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हुए अपना विकेट खोया। ऐसे में इस बल्लेबाज को जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी अन्यथा आगामी मैचों में टीम से बाहर किया जा सकता है।