आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे कामयाब टीमों में शामिल किया जाता है। इसके पीछे टीम का शानदार आईपीएल रिकॉर्ड है। चेन्नई ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है और टीम ने खेले 11 सीजन में से 10 सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया है। हालाँकि टीम का पिछला सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा और अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी। पिछले सीजन टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी भी नहीं थे, जिसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा था। आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने है और आगामी सीजन में यह टीम वापसी जरूर करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी की नजरें होंगी
एमएस धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने ऑक्शन के दौरान बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं किये लेकिन मोइन अली और कृष्णप्पा गौतम जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जरूर टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन टूर्नामेंट से अनुपस्थित रहने वाले सुरेश रैना भी इस सीजन टीम की बल्लेबाजी की मजबूती को बढ़ाएंगे। पिछले सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा फाफ डू प्लेसी ने बनाये थे। उन्होंने 13 मैचों में 40 से भी ज्यादा की औसत से 449 रन बनाये थे। इस सीजन देखना होगा कि टीम के लिए कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन आईपीएल 2021 में बना सकते हैं।
3 बल्लेबाज जो IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बना सकते हैं
#3 रॉबिन उथप्पा
आईपीएल ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स ने अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया है। उथप्पा भी एक बार फिर एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इस टीम के लिए ओपनिंग करने की इच्छा भी जताई है। उथप्पा हाल ही में खेली गयी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में नजर आये थे और धमाकेदार पारियां खेली थी। उथप्पा आईपीएल के कामयाब खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें चेन्नई के लिए टॉप में खेलने का मौका मिलता है तो फिर वह इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
#2 फाफ डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने इस टीम के लिए जरूरत के हिसाब से अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन भी डू प्लेसी ने चेन्नई के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये थे।
डू प्लेसी ने 13 मैचों में 40 से भी ज्यादा की औसत से 449 रन बनाये थे। हाल ही में उन्होंने सीमित ओवरों के खेल में ध्यान देने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा भी कहा है। आगामी आईपीएल डू प्लेसी के लिए भी काफी अहम है, अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर वह दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप के लिए टी20 टीम में भी जगह बना सकते हैं।
#1 सुरेश रैना
सुरेश रैना आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। रैना ने अब तक जितने भी सीजन खेले हैं उन सभी में उन्होंने हमेशा 300 से ज्यादा ही रन बनाये हैं। पिछले सीजन निजी कारणों की वजह से रैना आईपीएल में नहीं खेले थे लेकिन इस बार वह इस सीजन चेन्नई की टीम का हिस्सा होंगे। रैना के आईपीएल रिकॉर्ड को देखते हुए उनका सभी मैचों में खेलना तय हैं और अगर ऐसा होता है तो वह टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।