#2 इयोन मोर्गन
इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन आईपीएल में पिछले सीजन दिनेश कार्तिक की जगह केकेआर के कप्तान बने थे और उन्होंने बतौर काफी शानदार काम किया था। मोर्गन आईपीएल में कई सीजन के बाद नजर आये थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से लय में दिखी और वह अपनी टीम के लिए पिछले सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। मोर्गन ने पिछले सीजन 14 पारियों में 41 रन अपने नाम किये। मोर्गन की बल्लेबाजी की काबिलियत से सभी परिचित है और उन्हें बल्लेबाजी के पर्याप्त मौके मिले तो वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज भी साबित हो सकते हैं।
#1 शुभमन गिल
2018 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप से उभर कर आने वाले शुभमन गिल ने अपनी आक्रमक और निरंतर बल्लेबाजी से अब तक सभी को प्रभावित किया है | इन्होंने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उस सीजन इन्होंने बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड का ख़िताब भी जीता था। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच खेलते हुए 33.84 की औसत और 117.96 के स्ट्राइक रेट से कुल 440 रन बनाए थे। उनका इस साल घरेलू मैचों में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और संभव है कि वह इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को के लिए सबसे सफल बल्लेबाज भी साबित हों।