#2 मोहम्मद सिराज
हाल ही में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सिराज इस समय शानदार लय में है और पिछले सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी। इस सीजन टीम ने उमेश यादव को रिलीज कर दिया है, इससे यह साफ़ संकेत मिलते हैं कि सिराज इस सीजन टीम के प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज होंगे और शायद वह टीम के लिए सभी मुकाबले खेले। सिराज ने पिछले आईपीएल में 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे और अगर वह इस सीजन पूरे मैच खेलते हैं तो अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटका सकते हैं।
#1 युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में आरसीबी के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं और हमेशा मुश्किल समय में टीम को विकेट निकाल कर देते हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था। पिछले सीजन यह गेंदबाज आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज था और इन्होंने 15 मुकाबलों में 21 सफलताएं हासिल की थी। इस साल भी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की उम्मीद चहल से ही है।