#2 जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह यूएई में आईपीएल 2020 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। पर्पल कैप की रेस में बुमराह और रबाडा आमने-सामने थे। हालांकि दिल्ली कैपिटल के पेसर ने यह रेस जीती, मगर बुमराह एक और आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहे। बुमराह ने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 13.33 के स्ट्राइक रेट और 6.73 के शानदार इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए। उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी पिछले वर्ष ही आया, जहां उन्होंने मात्र 14 रन देकर चार विकेट झटके।
#1 कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा आईपीएल 2020 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और पर्पल कैप अपने नाम की थी। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए टूर्नामेंट में 17 मुकाबलों में 13.13 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 30 विकेट अपने नाम किए थे। रबाडा अपनी यॉर्कर और बाउंसर दोनों से घातक साबित हुए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथी नॉर्टजे के साथ शानदार गेंदबाजी। रबाडा सबसे ज्यादा खतरनाक पुरानी गेंद के साथ साबित हुए थे। ऐसे में दिल्ली की टीम को एक बार फिर उम्मीद होगी कि यूएई में इस सीजन के दूसरे चरण में रबाडा पिछले सीजन वाली लय को जारी रखें।