#2 जेसन रॉय (सनराइज़र्स हैदराबाद)
आईपीएल के इस सीजन के शुरू होने से पहले ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को इस आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद ने बाद में अपनी टीम में शामिल किया। रॉय को चोटिल मिचेल मार्श की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें अभी तक इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स जिनके पास अभी तक जोस बटलर के जोड़ीदार के रूप में कोई भी सफल ओपनर नहीं मिला है, इस खिलाड़ी को शामिल कर सकती है। रॉय एक जबरदस्त ओपनर हैं और अपने दम पर मैच जिताने का दमखम रखते हैं।
#1 जेम्स नीशम (मुंबई इंडियंस)
![जेम्स नीशम](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/52e66-16195213413287-800.jpg 1920w)
मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल ऑलराउंडर जेम्स नीशम को अभी तक आईपीएल 2021 में एक भी मैच में मौका नहीं मिला है। मुंबई इंडियंस के पास पहले से ही हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल जैसे ऑलराउंडर पहले से मौजूद हैं। ऐसे में इस ऑलराउंडर को मुंबई की टीम में मौका मिलना मुश्किल है। नीशम राजस्थान रॉयल्स की टीम बेन स्टोक्स की अच्छी रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। इनके अंदर गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों की काबिलियत है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स लोन के माध्यम से नीशम को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है।